Jio Finance service Share Vs Manba Finance Limited

IPO

ये कंपनी Reliance Industry के अंदर एक Financial Service Provide करने वाली कंपनी है , ये कंपनी आम जनता को Financial service देती है | आप सभी जानते है की आज के समय में लोग अपने आपको हाई क्लास देखने के लिए Emi पे नए नए सामान लेते रहते है और आने वाले समय में ऐसे लोगो की संख्या बढ़ते जाएगी | चलिए जानते है jio Finance service में ये क्या क्या सेवा प्रदान करते है |
ये कम्पनी loan provide करती है जैसे की : Personal Loan , Home Loan , Business Loan , morgage loan इत्यादि देती है
Jio Financial Services ये आपको Banking service भी देती है Banking Service में आप Jio Finance में आप account भी खुलवा सकते है ये credit card , debit card की सेवा भी प्रदान करते है साथ ही साथ ये life insurance इत्यादि भी करते है | इतना ही नहीं ये Investment की सलाह भी देते है |

Manba Finance Limited ये कंपनी एक Non-Banking Financial Company (NBFC) कंपनी है | ये मुख्य रूप से Loan देने का काम करती है | ये कंपनी अपना IPO ला रही है जो की जो की Open 23 Sep 2024 को होगी और Close 25 Sep 2024 को होगी | इस कंपनी में इस कंपनी के एक शेयर का Price Range ₹114 – 120 रहेगा | इसमें आपका Minimum Investment ₹14,250 का रहेगा और आपको इसमें Minimum 125 Quantity लेनी पड़ेगी | ये कंपनी मुख्य रूप से Auto Loan , Business Loan , Personal Loan देती है | ये कंपनी Market से इस लिए पैसा उठा रही है ताकि ये अपने loan के Finance के काम को और विस्तार और तेजी से grow कर सके ये कंपनी मुंबई में स्थापित की गई थी | Manba Finance Limited के पास लगभग 840 डीलरों के साथ संबंध बना के रखा है | 2023 में company का Revenue लगभग ₹133 करोड़ था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *