Droneacharya aerial innovations इस कंपनी का शेयर आपको बना देगा मालामाल
चलिए जानते है कंपनी क्या करती है ?
Droneacharya aerial innovations ये एक भारतीय कंपनी है | ये कंपनी ड्रोन बनाने और इसकी technology के ऊपर काम करती है | इस कंपनी का उद्देश्य ड्रोन technology का उपयोग करके अलग अलग बिज़नेस के लिए स्पेस technology और defence sector में आने वाली समस्या का समाधान ढूंढना है | ये कंपनी ड्रोन के through सर्वे और मैपिंग जैसे की भूमि और भवन सर्वेक्षण ड्रोन का उपयोग सुरक्षा निगरानी, सतर्कता और आपातकालीन स्थिति के लिए सभी को पहले ही सावधान करना इस तरह के बहुत सरे काम करना इसका उदेश है यहाँ तक की ये कम्पनी आपको इसे चलाना भी सिखाती है |
जैसा की हम सभी जानते है आज के डेट में ड्रोन का उसे सभी देश कर रहे है डिफेन्स और स्पेस में भी यहाँ तक की अब तो बहुत सरे जगह में ड्रोन से किसी भी सामान की होम डिलीवरी का ट्रायल भी किया जा रहा है | इसे देखते हुआ ये समझ में आता है की आने वाले समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी वाली कंपनी अच्छा प्रॉफिट बनाएगी इन दिनों ड्रोन कमपनी का शेयर में तेजी से आगे बढ़ रहा है इस कम्पनी Droneacharya aerial innovations का शेयर पprice अभी 140 रू चल रहा है
नोट : इस कंपनी में इन्वेस्ट करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर करता है अपनी समझदारी से इन्वेस्ट करे | हम किसी भी तरह का सलहा नहीं देते है हम बस आप को कंपनी का शेयर price और कमपनी क्या कर रही है ये साडी चीजे बताते है
Leave a Reply