UP Coming IPO Paramount Speciality Forgings Limited | New IPO जो आपको देगा मुनाफा |Best Stock to Buy Now

ipo

Paramount Speciality Forgings Limited

Paramount Speciality Forgings Limited ये कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है | इसका share price 57 – 59 रहने वाला है , आपको इसका minimum 2000 quantity खरीदना पड़ेगा इसका आईपीओ (IPO ) 17 सितम्बर 2024 को open होगा और close date 19 सितम्बर को है | इसमें आपको minimum
Rs 114000 इन्वेस्ट करना पड़ेगा |


कंपनी क्या काम करती है ?

ये एक भारतीय कंपनी है | ये कंपनी स्टील फोर्जिंग्स (forgings) करती है | स्टील फोर्जिंग्स (forgings) का मतलब होता है की स्टील या किसी धातु को अधिक तापमान में गर्म करके उससे नई प्रोडक्ट बनाना | ये कंपनी इसी तरह बहुत तरह के प्रोडक्ट बनती है इस काम में इस कंपनी को 60 साल हो गए है ये इस तरह के काम में काफी माहिर है | ये कंपनी अलग अलग तरह के मेटल का फोर्जिंग्स (forgings) करती है , और उससे नए तरह के प्रोडक्ट बनती है जिनका use बड़े बड़े कारखानों और कंपनी में होता है | ये कंपनी ट्यूब शीट ब्लैंक्स, फोर्ज्ड रिंग्स, स्पेसर्स, गर्थ फ्लैंगेस, टायर रिंग्स, वाल्व बॉडीज और बोनट्स इत्यादि सामान बनती है | इस कंपनी की हर दिन की उत्पादन क्षमता 1 किलोग्राम से लेकर 4 मीट्रिक टन तक की सामान बनाने की है। ये एक partnership कंपनी है जिसे मालिक Roshan Hararwala, Mohammed Salim Hararwala, Aliasgar Abdulla Bhagat, Abdulla Aliasgar Bhagat, Roshan Alihusain Hararwala, Zahid Mohamadi Hararwala, Hoozefa Saleem Hararwala and Abbasali Salim Hararwala. है |


Company Revenue


Year 2022 :- Revenue ₹92.43 करोड़
Year 2022 :- profit ₹3.13 करोड़
Year 2023 :- Revenue ₹112.24 करोड़
Year 2023 :- profit ₹2.75 करोड़ है
अधिक सटीक जानकारी के लिए इनके वेबसाइट पे जाये : https://paramountforge.com/
नोट : इस कंपनी में इन्वेस्ट करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर है | हमारा काम बीएस जानकारी देना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *